अनलॉक 1 में लॉडाउन 4 की तुलना में राज्य सरकारों को अधिक ताकत दी गई है। राज्य सरकारें ही तय करेंगी कि राज्यों में बसें और मेट्रो सेवाओं का संचालन कब शुरू करना है। केंद्र सरकार ने तो प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा सकती हैं।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया गया है। राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में आ-जा सकेंगे, लेकिन सोशल डिस्टंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। कहीं आने-जाने से पहले किसी की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।