लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मोड़ के समीप आज एचपी कंपनी की डीजल पेट्रोल लोड टैंकर क्रमांक सीजी 15 एसी 9829 ग्राम जजगा मोड़ के समीप सुबह 7 बजे करीब अनियंत्रित होकर पलट गई। टैंकर के पलटते ही टैंकर चालक व क्लीनर मौके से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए फरार हो गए.. इसी बीच डीजल पेट्रोल लोड टैंकर पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण बाल्टी डिब्बा और अन्य साधन लेकर टैंकर के समीप पहुंच गए तथा टैंकर से गिर रहे डीजल पेट्रोल को संग्रहित करने की होड़ मच गई।
इस दौरान लोग अपने जान को जोखिम में डालकर यह काम करते रहे लॉक डाउन के नियमों का किस तरह धज्जियां उड़ा यह भी यहां देखा जा सकता है कि लोग कोरोना महामारीको भी भूल गए.. लखनपुर पुलिस को सूचना करने पर 112 की टीम घटना स्थल पहुंची तब तक लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर डीजल पेट्रोल इकट्ठा करने में लगे हुए थे…112 की टीम ने लोगों को वहां से भगाया टैंकर में लिखे नंबर से टैंकर मालिकों को टैंकर दुर्घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है…अभी भी टैंकर से तेल का रिसाव जारी है प्रशासनिक अमले को भी घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से दी गई है।