रायपुर | प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 12 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 379 है।
रायपुर- नोवेल कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार का आदेश जारी हुआ है । जिसमे 1 जून से लेकर 7 जून तक सभी रेस्टोरेंट और होटल बार को बंद रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही अंतरार्ज्यीय परिवहन के बारे में प्रतिबंध पूर्व की तरह जारी रहेगा। अन्य जिलों में जाने के लिए पहले के ही तरह ई पास की जरुरत होगी। राज्य में सार्वजनिक पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 7 जून तक बंद रहेंगे। राज्य के भीतर अंतरराज्यीय बस परिवहन के लिए आदेश अलग से जारी किया जाएगा ।वहीं चिन्हित कंटेनमेंट जोन में अत्यावश्यक चीजों और सेवाओं की अनुमति रहेगी ।
रायपुर । लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास का विचार लेकर आने वाले सीनियर IAS आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने पोस्ट रिटायरमेंट संविदा नियुक्ति प्रदान की है। राज्य सरकार ने उन्हें प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग बनाया है। हालांकि उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री सचिवालय के सेक्रेटरी और डायरेक्टर एग्रीकल्चर टामन सिंह सोनवानी को राज्य लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन का पदभार सौपा गया हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। टामन सिंह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक दिए हैं
रायपुर। राजधानी के लाभांडी में इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। महापौर एजाज ढे़बर के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 6 करोड़ रूपए खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने इसका मौका मुआयना कर लिया है और उन्होंने इस लागत के लिए हामी भी भर दी है। वहीं जेआर दानी स्कूल को भी माॅडल स्कूल बनाए जाने को लेकर मंथन की बात उन्होंने कही है।
रायपुर. 15 साल की भाजपा सरकार में एक से बढ़कर एक करोड़ों के भ्रष्टाचार हुए जिनकी परतें अब खुलती जा रही हैं. ताजा मामला दुग्ध महासंघ का है. अध्यक्ष रसिक परमार पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. पूर्व एमडी रहे शंकर सिंह गहरवार के साथ मिलकर परमार ने दूध में मलाई खाने का जो खेल खेलाा, उसी का नतीजा है कि देवभोग की स्थापना के साथ शुरू हुई प्रतिदिन 60 हजार लीटर की बिक्री आज 15 हजार लीटर प्रतिदिन तक घट चुकी है! देवभोग के उत्पादों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिहन, उनकी कीमतों के बढ़ने के पीछे जमकर भ्रष्टाचार खेला गया. और भी कई राज खोलती यह विशेष रपट :
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत प्रमोद जोगी के निधन के तत्काल बाद ही उनकी पार्टी को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अब जोगी के जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। हालांकि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
कांकेर। जिले का एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव होने के बावजूद भी वह सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा 140 लोगों से मेल मुलाकात कर चुका था। इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है, इस बात की पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है।