अनलॉक 1 में लॉडाउन 4 की तुलना में राज्य सरकारों को अधिक ताकत दी गई है। राज्य सरकारें ही तय करेंगी कि राज्यों में बसें और मेट्रो सेवाओं का संचालन कब शुरू करना है। केंद्र सरकार ने तो प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा सकती हैं।
प्रदेश में फिर कोरोना मारीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ताजा मामला कांकेर जिले का है जहां चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। कांकेर के पखांजूर से 3 मरीज और 1 दुर्गकोंदल से है। इस बात की पुष्टि जिला कलेक्टर के. एल चौहान ने की है। सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लेजाया जा रहा है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 348 पहुंच गई है।
सीएम बघेल ने अजीत जोगी के निधन को राज्य के एक अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम बघेल ने जोगी को याद करते हुए कहा कि राज्य बनने केबाद से जोगी ने छत्तीसगढ़ के विकास की जो रुपरेखा तैयार की थी वो अविस्मरणीय है । उन्होंने राज्य की कमान अपने हाथ में लेकर एक कुशल राजनेता और प्रशासक की भूमिका बखूबी अदा की ।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लघु उद्योगों में उत्पादित सामग्रियों के विपणन को प्रोत्साहन देने के लिए सभी विभागों को सी.एस.आई.डी.सी. के माध्यम से जल्द से जल्द रेट कांट्रेक्ट निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागों द्वारा क्रय की जाने वाली सामग्रियों की सूची उद्योग विभाग-सी.एस.आई.डी.सी. को तत्काल उपलब्ध कराने तथा सी.एस.आई.डी.सी. को शीघ्र अतिशीघ्र समस्त वस्तुओं की दरें निर्धारित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर .प्रदेश के जनता के लिए विधुत नियामक अयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी किया है. विभिन्न श्रणी के उपभोक्ताओं के लिए विद्युत दरों का निर्धारण किया है . जिसमें उपभोक्ताओं को अन्य भार नहीं दिया गया. पुराने दरों पर ही बिजली बील का भुगतान किया जाना है .वही स्वास्थ्य सेवाए देने वाले संस्थानों के साथ गैर-घरेलु, कृषि, और उद्योग में कुछ राहत दी गई है .
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनके साथ केन्द्रों में उनके बच्चे भी रह रहे हैं। राज्य सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों के बच्चों की नियमित शिक्षा की व्यवस्था के लिए उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिलाने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने इस संबंध में कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है।
सुकमा। जिले में तैनात सुरक्षा बल को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा जिले में छिपे माओवादियों तक हथियारों का जखीरा सप्लाई करने वाले एक मास्टर माइंड को सुरक्षा बल के जवानों ने धर दबोचा है, वहीं कटेकल्याण एरिया कमेटी के 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों की गिरफ्तारी सुरक्षा बल के लिए बेहद अहम बताई जा रही है।
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में किया अहम फेरबदल। आईएएस, आईपीएस सहित कई संवर्ग के कुल 22 अफसरों की जिम्मेदारियां बदली हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन नए आईएएस अफसरों की तैनाती हई है। अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट ने शुक्रवार को नई नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय के क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन वे इंडिया कंपनी के द्वारा नवाचार के माध्यम से बनाई गई पूर्णतः मेक इन छत्तीसगढ़ ऑटोमेटिक सैनिटाइजर निकलने वाली सेनेटाइजर मशीन का शुभारंभ किया। ऑटोमेटिक सेनेटाइजर देने वाली मशीन का नाम ‘जीवराखन’ रखा गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रीन वे इंडिया कंपनी छत्तीसगढ़ के इस अविष्कार की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है जिसमें केंद्र सरकार को संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन के जरिये इंडिया शब्द हटाकर भारत या हिंदुस्तान करने का निर्देश देने की मांग की गई है। चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ इस याचिका पर 2 जून को सुनवाई करेगी।