उत्तरप्रदेश। पड़ोसी राज्य यूपी में तेज अंधड़ ने राज्य के कई जिलों को प्रभावित किया है। जानकारी के मुताबिक इस तूफान की वजह से आगरा स्थित वैश्विक धरोहर को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जिसकी पुष्टि एएसआई ने की है। वहीं पीटीआई ने भी ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
दूसरी तरफ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि इस तूफान की वजह से प्रदेश में 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें अकेले उन्नाव जिले से 8 लोग शामिल हैं। इसके अलावा ओलावृष्टि के चलते बड़ी तादाद में फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से प्रदेश के किसान मुसीबत में आ गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से तत्काल राहत व्यवस्था कराए जाने की बात कही है।