टिड्डियों का दल छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है। राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश पहुंचकर लाखों एकड़ फसल तबाह करने वाले टिड्डी दल का प्रवेश छत्तीसगढ़ में हो गया है। टिड्डी दल का यह हमला करीब 6 बजे हुआ है।फालसो को काफी नुकसान होता है इससे तुरंत ही इसके फैलने के पहले इससे बचने का जरिया का प्रसरण करना अति आवशयक है।
बता दें कि कोरिया जिले के भरतपुर ज्वारीटोला में टिड्डी दल के पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है। कल शाम को टिड्डी दल आया था और खेतों में फैल गए है जिसके बाद से ही मौके पर इलाके के ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई है। इस खबर की जानकारी मिलते ही कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं।
फिलहाल मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं। साथ ही कलेक्टर एसएन राठौर, एसडीओपी कर्ण कुमार उइके सहित कृषि, राजस्व, उद्यानिकी, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुुके है।