रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत प्रमोद जोगी के निधन के तत्काल बाद ही उनकी पार्टी को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अब जोगी के जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। हालांकि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
प्रदेश प्रभारी पुनिया का इस मामले में कहना है कि वे फिलहाल कामकाज की समीक्षा और निगम मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा व विमर्श के लिए अगले हफ्ते रायपुर आने वाले हैं। वहीं राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उनके रायपुर आने पर विलय की संभावनाओं को तलाशा जाएगा और संभवतः सरकार और संगठन के बीच यदि तालमेल बैठता है, तो अधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा भी हो सकती है।