रायपुर . 2020 त्रासदी का साल है इस साल कोरोना फिर अम्फान और अब एक और तूफान उथल-पुथल करने को तैयार है .पक्षिम बंगाल अभी अम्फान के त्रासदी से बाहर नहीं आया है वही फिर एक हिका तूफान अपना दहशत मचान को तैयार है .मौसम विभाग के वैज्ञानिको ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है . हिका 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है . बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के बाद अब गुजरात के समुद्र तट पर हिका चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि गुजरात में दो समुद्री तूफानों का खतरा मंडरा रहा है।
जारी अलर्ट के मुताबिक पहला तूफान, एक से तीन जून के बीच तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जबकि दूसरा हिका नाम का चक्रवात चार से पांच जून के बीच कहर बरपा सकता है | बताया जाता है कि गुजरात के द्वारका, ओखा और मोरबी से टकराता हुआ हिका कच्छ की ओर जा सकता है। प्रशासन ने फिलहाल अरब सागर के डीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों में एक नंबर का सिग्नल जारी किया है।
बताया जा रहा है कि जब यह चक्रवात जमीन से टकराएगा उस वक्त हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और इससे आगे तेजी से बढ़ता जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर टकराने के बाद उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। गुजरात में इस चक्रवात से सौराष्ट्र, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और भावनगर आदि जिलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल खतरे को देखते हुए समुद्र किनारे बसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुँचाया जा रहा है