प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य संकट के बीच हॉलीवुड से हरिद्वार तक लोगों ने योग के लाभों पर गंभीरता से ध्यान दिया है. उन्होंने उल्लेख किया कि योग ‘‘कम्यूनिटी (समुदाय), इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) और यूनिटी (एकता)’’ के लिए अच्छा है.
मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में लोगों से आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही आॅनलाइन योग प्रतियोगिता में शामिल होने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के दौरान उन्होंने विश्व के कई नेताओं से बात की जिन्होंने योग और आयुर्वेद के बारे में पूछा.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी, विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई है, लेकिन, मैं एक गोपनीय बात जरूर आज बताना चाहूँगा- विश्व के अनेक नेताओं की जब बातचीत होती है, तो मैंने देखा, इन दिनों, उनकी, बहुत ज्यादा दिलचस्पी ‘योग’ और ‘आयुर्वेद’ के संबंध में होती है. कुछ नेताओं ने मुझसे पूछा कि कोरोना के इस काल में, ये, ‘योग’ और ‘आयुर्वेद’ कैसे मदद कर सकते हैं.’’
मोदी ने 21 जून को आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदर्भ देते हुए कहा कि ‘योग’ जैसे-जैसे लोगों के जीवन से जुड़ रहा है, लोगों में, अपने स्वास्थ्य को लेकर, जागरूकता भी लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी कोरोना संकट के दौरान भी यह देखा जा रहा है कि हॉलीवुड से हरिद्वार तक, घर में रहते हुए, लोग ‘योग’ पर बहुत गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. हर जगह लोगों ने ‘योग’ और उसके साथ-साथ ‘आयुर्वेद’ के बारे में, और ज्यादा, जानना चाहा है, उसे, अपनाना चाहा है. कितने ही लोग, जिन्होंने, कभी योग नहीं किया, वे भी, या तो आॅनलाइन योग कक्षा से जुड़ गए हैं या फिर आॅनलाइन वीडियो के माध्यम से भी योग सीख रहे हैं.’’