रायपुर। राजधानी के लाभांडी में इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। महापौर एजाज ढे़बर के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 6 करोड़ रूपए खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने इसका मौका मुआयना कर लिया है और उन्होंने इस लागत के लिए हामी भी भर दी है। वहीं जेआर दानी स्कूल को भी माॅडल स्कूल बनाए जाने को लेकर मंथन की बात उन्होंने कही है।
महापौर एजाज ढे़बर ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि रायपुर को सबसे खुबसूरत बनाना उनका लक्ष्य है, इसके लिए प्रत्येक संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। उन्होंने चर्चा में कहा कि बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पूरी ताकत झोंकी गई है, एक बार पूरी तरह से सफाई होने के बाद इसकी बेहतरी के लिए और भी प्रयास जारी रहेंगे। वहीं राजधानी के भीतर के सभी सरोवरों के उन्नयन और सौंदर्यीकरण की तरफ भी उन्होंने इशारा किया है।
सप्रे स्कूल शाला मैदान के छोटा होने के विरोध पर उन्होंने कहा कि किसी ग्राउंड को छोटा करने का उद्देश्य कतई नहीं है, बल्कि राजधानी के प्रत्येक ग्राउंड को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशों में छोटी सी छोटी जगह का सदुपयोग किया जाता है। रायपुर नगर निगम भी इसी प्रयास में है कि जो भी सांस्कृतिक और ऐतहासिक धरोहर हैं, उन्हें विश्व पटल पर लाया जा सके।