रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन हो चुका है .बीते 9 दिनों बाद प्रदेश में गर्मी से आम जाना को राहत मिली है .मौसमं विभाग ने सुचन ज जारी की थी की मध्य छत्तीसगढ़ में बनी द्रोणिका का असर आज राजधानी में देखने को मिला तेज आंधी के बाद जम कर बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर बिजली के तार और पेड़ की टूट गये .
मौसम विज्ञानी ने इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई थी . उन्होंने बताया कि एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यदीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसकी वजह से 31 मई को मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई थी।