रायपुर, 1 जून 2020। विश्वविद्यायों में होने वाले परीक्षाओं को लेकर काफी दोनों से कयास लगाए जा रहे थे .जिसका फैसला आज आ गया है .लम्बे समय से इन्तजार कर रहे छात्रों का इंताजर अब समाप्त हुआ . सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की हुई मीटिंग में आज फैसला लिया गया है कि फायनल ईयर के छात्रों एवं सेमेस्टर में फायनल के लिए लॉकडाउन के बाद एग्जाम लिए जाएंगे। बाकी फर्स्ट एवं सेकेंड ईयर के लिए जितने परीक्षा हो गई है। उसका मूल्यांकन किया जाएगा। और बचे पेपर के लिए तीन केटेगरी बनाए गए हैं। पिछली परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन या असाईनमेंट वर्क। सेमेस्टर फायनल की भी परीक्षा होगी।
विस्तृत आदेश इस प्रकार है-
बीग ब्रेकिंग – उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, फायनल ईयर के छात्रों को देना होगा एग्जाम और बाकी छात्रों के लिए होगी यह व्यवस्था..
Leave a comment