नई दिल्ली। मनोज तिवारी के नेतृत्व में केजरीवाल सरकार का विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार पर लगाया है। इसी को लेकर राजघाट में बीजेपी नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने राजघाट से इन सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इन पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस सभी नेताओं को रजिंदर नगर थाने में ले गई है।
हिरासत में जाने से पहले बीजेपी नेताओं ने लगाया आरोप
इसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार पर जुबानी हमला किया था। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार से अस्पताल में मरीजों के लिए वेंटिलेटर और बेड्स में हुए खर्चे का हिसाब मांगा था। वहीं सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि केजरीवाल सरकार ने पहले सारे पैसे विज्ञापन में खर्च कर दिए अब केंद्र से मदद मांग रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में रविवार को 1295 नए मामले सामने आए। जिसके बाद यहां संक्रममितों की संख्या 19844 हो गई है। एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 473 पहुंच चुकी है।
क्या प्रदर्शन कर तोड़ा लॉकडाउन?
तिवारी ने लॉकडाउन तोड़ने की बात को सिरे से खारिज किया। मास्क लगाए हुए तिवारी ने कहा कि हमने प्रोटेस्ट सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कर रहे थे मगर पुलिस का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “हम लोग नियम-कानून से ही प्रोटेस्ट कर रहे थे। हम सिर्फ दिल्ली सरकार जो दिल्ली के साथ अन्याय कर रही है, उसको अंडरलाइन कर रहे हैं। हम लोग सिर्फ पांच-छह लोग हैं, हमने कोई उल्लंघन नहीं किया।”