रायपुर। राजधानी के एतिहासिक स्प्रेशाला मैदान इन दिनों खूब सुर्ख़ियों पर है ,बीते दिनों मैदान में निगम के द्वारा सौन्द्रीकरण के चल रहे काम को लेकर आस-पास के लोगों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसे लेकर रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर , निगम आयुक्त सौरभ कुमार , और सभापति प्रमोद दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए स्पष्ट किया है। कि सप्रे के ग्राउंड में कोई दुकान, कॉम्लेक्स या बिल्डिंग नही बनेगी,फुटबॉल ग्राउंड वैसा का वैसा ही रहेगा। ग्राउंड को बेहतर बनाने के लिए 2019 में वर्क ऑडर जारी हुआ था। पहले से इसका टेंडर तैयार था।स्कूल और बुढा तालाब का ब्लू प्रिंट तैयार है। इसे पहले से बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इस पुरे प्रोजेक्ट के लिए निगम ने 1.8 करोड़ प्रस्तावित किया है. प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए महापौर ने कहा की मैदान में चल रहे काम को लेकर किसी प्रकार का संशय ना रखे।