डौंडीलोहारा। सोमवार को डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम सिरपुर से बगईकोंन्हा के बीच शीतला मंदिर के करीब रोजगार गारंटी के तहत नाला गहरीकरण का कार्य कर रहे लगभग 100 से अधिक मजदुरो के दल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें कई महिला मजदूर बुरी तरह घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल संजीवनी 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा पहुचाया गया।
मामले में इलाज कराने लोहारा अस्पताल लाये गए रैमुन बाई साहू, भारती रावटे, तोरण बाई भुआर्य, सुंदरी बाई, सुरेखा, बुधन बाई, उमा बाई, रत्ना बाई, कुँवर बाई, मथुरा बाई, ने बताया कि शीतला मंदिर के पास मनरेगा के तहत नाला गहरीकरण का कार्य पिछले दो हफ्तों से कर रहे हंै। आज भी काम चल रहा था। कार्यस्थल पर लगभग 100 मजदूर कार्य कर रहे थे, उसी दौरान अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। रैमुन बाई साहू ने बताया कि उन्होंने अपने शरीर से 17 मधुमक्खी के काटे निकाले हैं। मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के हमले से कार्यस्थल पर अफरा तफरी मच गई तथा लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भागने लगे।
जैसे ही 108 के माध्यम से महिला मजदूरों के दल को लोहारा अस्पताल लाया गया, उसके बाद पूरे अस्पताल परिसर तथा वाहन को सेनेटाइज किया गया। ज्ञात रहे कि एक दिन पूर्व ही डौंडीलोहारा विकासखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से स्थानीय के साथ साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है।