कुरुद। रात्रि करीबन 1:00 बजे थाना कुरूद अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित शारदा पेट्रोल पंप में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की नीयत से जबरन पेट्रोल पंप के ऑफिस को खोलकर अंदर प्रवेश कर ऑफिस के दराज को खोलकर चोरी करने का प्रयास करने पर, पेट्रोल पंप के अटेंडेंट प्रार्थी ओंकार साहू (पिता टीकाराम साहू) निवासी डांडेसरा थाना कुरुद जिला धमतरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में अपराध क्रमांक 251/2020 धारा 457 भादवि पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी कुरुद को निर्देशित किया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी कि कल रात्रि में मरौद ढाबा के पास एक व्यक्ति काले रंग की होंडा एक्टिवा वाहन में संदिग्ध अवस्था में घूमते मिला, जिससे उसका नाम, पता व वाहन के दस्तावेज दिखाने और देर रात्रि घूमने का कारण पूछने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिलने के साथ-साथ उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिस पर उसने अपना नाम जितेंद्र मसीह पिता सुरेश मसीह उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुद्वारा के सामने तारू सिंह चौक थाना तेलीबांधा जिला रायपुर बताया। और साथ में काले रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 DR 8513 को शैलेंद्र नगर नवकार हॉस्टल के पास रायपुर से चोरी कर उसी एक्टिवा वाहन से कुरूद आकर शारदा पेट्रोल पंप में चोरी करने की नीयत से ऑफिस में घुसना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से एक काले रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 DR 8513 कीमती ₹20000 को वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है तथा आरोपी जितेंद्र मसीह को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी जितेंद्र मसीह से जप्त एक्टिवा वाहन के संबंध में पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन के चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली रायपुर में पंजीबद्ध होने से पृथक से सूचना भेजी गई है।