मुम्बई। आज सोमवार यानी 1 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला आज सेंसेक्स करीब 481.95 अंक की तेजी के साथ 32906.05 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 146.55 अंक की तेजी के साथ 9726.85 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 840 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 702 शेयर तेजी के साथ और 96 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 42 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 192.25 रुपये के स्तर पर खुला।
आईओसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 86.65 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 400.25 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 172 रुपये की तेजी के साथ 4,577.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 666 रुपये की तेजी के साथ 17,214.90 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
सिपला का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 645.40 रुपये के स्तर पर खुला।
डा रेड्डी लैब्स का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 4,051.95 रुपये के स्तर पर खुला।