रायपुर। देशभर में आज से लाॅकडाउन 5.0 जिसे अनलाॅक-1 का नाम दिया गया है, आज से लागू हो गया है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना जागरूकता सप्ताह की भी शुरूआत हो गई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और भिलाई में भी इसका आयोजन किया गया है। राजधानी के पचपेड़ी नाका से कोरोना जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने कल अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के नाम संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने बेहद साफ शब्दों में कहा है कि देश को और अधिक समय तक बंद रख पाना उचित नहीं है, लिहाजा अब अनलाॅक की बारी है। कोरोना वायरस के साथ जंग अब बड़ी हो चुकी है और यह लंबे समय तक चलने वाला है, लिहाजा अब इसके साथ ही लड़ते हुए जीने की आदत डालनी होगी, जिसका अभ्यास बीते चार लाॅकडाउन के जरिए देश के लोगों को हो चुका है। अब देश को स्वयं इस जिम्मेदारी के साथ चलना होगा और खुद के साथ औरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना होगा।