दल्लीराजहरा। बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद 17 मई से चार वार्ड को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। 17 मई से इन चार वार्डों क्रमांक 1,2,5 और 9 को पूरी तरह से सील किया गया है। 14 दिनों की अवधि समाप्त होने के बाद प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर प्रतिबंध की मियाद बढ़ा दी, जिसके चलते वार्ड वासियों ने मोर्चा खोल दिया। बताया जा रहा है कि वार्ड के लोग ढ़ील देने की मांग को लेकर अब प्रदर्शन भी करने लगे हैं।
दल्ली राजहरा नगर पालिका द्वारा वार्ड वासियों को जरूरतों के सामान पहुंचाने मोबाइल नंबर जारी किया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की माने तो वह नंबर अधिकांश समय बंद रहता है। ऐसे में लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध नहीं हो पाता और ना ही वार्ड वासियों को मेडिकल व अन्य जरूरी सामानों के लिए मार्केट जाने दिया जाता है। जिसके चलते इन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यही नही कहीं ना कहीं प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन को देख शासन प्रशासन के तमाम दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है, जिसमें प्रशासन द्वारा कंटेंटमेंट जोन एरिया में जरूरतमंदों को हर संभव सहायता पहुंचाने के तमाम दावे किए जाते हैं। बहरहाल प्रदर्शनकारियों ने कंटेंटमेंट जोन में ढील देने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम नायाब तहसीलदार को आवेदन सौंपा है।