नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने बचे राज्य सभा सीटों के निर्वाचन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। जारी तिथि के मुताबिक 19 जून को मतदान होगा, उसी शाम 5 बजे मतगणना कर ली जाएगी और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान की 18 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है। यह प्रक्रिया अप्रैल में पूरी होनी थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से तिथि आगे बढ़ानी पड़ी। बहरहाल अब तय तिथि में मतदान कराने की योजना है।
बता दें कि देशभर में कुल 57 सीटों के चुनाव होना था, जिसमें छग की दो सीटें शामिल थीं। इन दोनों ही सीटों पर छग में निर्विरोध निर्वाचन हुआ और कांग्रेस के दो सदस्य राज्यसभा पहुंच गए। गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं होने की वजह से कांग्रेस को इसका लाभ मिला है।