रायपुर। राजधानी के बिरगांव इलाके में स्थित लक्की कंट्रक्शन के संचालक विजय कुमार मेघानी (फाफाडीह निवासी) रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता ली, उनके सालों द्वारा प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का जिक्र कर अपने ऊपर हुए अत्याचार को उजागर किया।
बातचीत के दौरान विजय कुमार मेघानी बताया लगभग 14 माह पूर्व मेरे सालों ने प्राणघातक हमला किया गया था। वह लगभग 1 घंटे तक मुझे मारते रहे, फिर शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया। मेरे ऊपर किए गए प्राणघातक हमले में देवानंद वाघवानी, मुकेश वाधवानी , मयूर वाधवानी तीनों शामिल थे।
उन्होंने बताया कि 26 वर्ष पूर्व बिरगांव में बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय शुरू किया था। वहीं दोनों साले देवआनंद व मुकेश ने तीन से चार-बार दुकान आकर कमाई का पूरा पैसा ले जाते थे। जिसपर मैने कई बार कहा कि लेनदेन का हिसाब मुझे करने दें और मेरी कमाई मुझे अपने पास जमा रहने दे, लेकिन दोनों ने बहला-फुसलाकर यह कह देते थे कि आपकी कमाई हमारे पास सुरक्षित रहेगी और आपको जब जरूरत होगी हम दे देंगे।
उन्होंने रिश्तों पर विश्वास करके सब बातों में अनजान होकर काम करने लगे। उन्होंने बताया कि18-19 वर्षों के बाद इन्हें सीमेंट की डस्ट और धूल के कारण टीवी रोग भी हो गया है। जिसका काफी लंबे समय तक इलाज चला। जब मैंने अपने सालों को मुझे किसी और व्यवसाय में स्थापित करने को कहा, तो उन्होंने इस बात को नजर अंदाज कर दिया। और मुझपर यही कार्य करने का दबाओ बनाया गया।
एक दिन तंग आकर जब मैं अपना पैसा मांगा तो तीनों साले देवानंद वादवानी , मुकेश वाधवानी, मयूर वाधवानी ने घर आकर प्राणघातक हमला कर दिया। जिस्से मेरी जान पड़ोसियों के बीच बचाव के कारन बच पायी नहीं तो आज मैं जिंदा नहीं रहता। उन्होंने मीडिया के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही देवेंद्र नगर थाना, एसपी ऑफिस, कोर्ट में भी याचिका दायर की है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।