सरायपाली। महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने भारी मात्रा मे गुड़ाखू से भरी एक पिकअप वाहन को जप्त किया है। जप्त गुड़ाखू की कीमत 33 लाख 35 हजार रूपये बताई जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा चैंकाने वाली बात यह है कि जप्त गुड़ाखू उस फैक्ट्री से निकला है, जिसे कुछ समय पहले प्रशासन ने सील कर दिया था।
प्रशासन की आंखों में धूल किस तरह झोंका जाता है और पीछे के रास्ते अवैध सामानों को किस तरह खपाने का गोरखधंधा चलता है, इसका एक नमूना आज महासमुंद के सरायपाली पुलिस को मिला है। पुलिस ने अंदेशे के चलते एक पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें गुड़ाखू की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक इसकी बाजार में कीमत 33 लाख 35 हजार रुपए है। यह पूरा माल मीरा गुड़ाखू फैक्ट्री का है, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया था।
अब सवाल यह उठकर सामने आ गया है कि प्रशासन के सील किए जाने के बाद यह गुड़ाखू से भरा पिकअप आखिर बाहर कैसे आ गया। इसका सीधा मतलब यह है कि मीरा गुड़ाखू फैक्ट्री में चोर दरवाजे से गुड़ाखू निर्माण हो भी रहा है और उसकी सप्लाई भी जारी है। बहरहाल पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।