चंद्रपुर। व्यापारी सुधीर कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत से लीज में एक दुकान लिया था। जो कि बिना अनुमति के उपरी तल पर दुकान निर्माण करवा कर 8 वर्षों से इन दुकानों का उपयोग कर रहा था। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत चंद्रपुर के सीएमओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।
मंत्री शिवकुमार डहरिया के निर्देश के उपरांत – नगर पंचायत चंद्रपुर सीएमओ ने आवंटित दुकान क्रमांक 7 को निरस्त कर दिया है। साथ ही व्यापारी सुधीर गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटों के भीतर दुकान से सामान हटाने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं 24 घंटों के भीतर हटाया नहीं गया तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार दुकान पर कार्रवाई न हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल के द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ से कहा कि आप परिषद को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। आप नियम विरुध कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ लोगो के इस कार्यवाही को रोकने के विरोध में कॉल भी आ रहे थे।
मंत्री के निर्देश पर आवंटित दुकान किया गया निरस्त
नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर आवंटित दुकान को विधिवत निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही व्यापारी सुधीर कुमार गुप्ता को 24 घंटों के भीतर सामान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अगर नोटिस के अवधि में दुकान नहीं खाली किया गया तो ढहाने व सीलबंदी की कार्रवाई की जाएगी।