रायपुर। राजधानी सहित आसपास के कई इलाकों में आज सुबह से ही धूप-छांव का खेल जारी है। मौसम के इस बदले रूख को देखकर मानसून के सक्रिय होने की आशंका हो रही है, लेकिन यह मानसून का प्रभाव नहीं है, बल्कि मौसमी उतार-चढ़ाव का नतीजा है। इसकी वजह से राजधानी सहित आसपास के कई इलाकों में अचानक बारिश भी हुई और आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं।
इस मौसम बदलाव से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से काफी ज्यादा राहत की उम्मीद की जा सकती है और मौसम अनुमान के मुताबिक आगामी दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, लेकिन ध्यान रखना होगा कि यह मानसून नहीं है। हालांकि केरल में समय पर मानसून ने दस्तक दे दी है और मौसम अनुमान के मुताबिक बस्तर में भी निर्धारित समय यानी कि 8 से 10 जून के भीतर मानसून प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद प्रदेश में 12 से 15 जून के भीतर मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।
VIDEO : राजधानी में मौसम ने ली करवट…. पर यह मानसून नहीं…. अभी करना होगा इंतजार
Leave a comment