रायपुर। नगर पालिक निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर विनोद देवांगन के नेतृत्व एवं जोन नगर निवेश सहायक अभियंता लाल महेन्द्र सिंह, उपअभियंता अंजली बारले, अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में मजदूरों व थ्रीडी एवं पुलिस प्रशासन बल की सहायता से जोन 2 के तहत आने वाले सड्डू क्षेत्र में विज्ञान केन्द्र के पास नाले के किनारे बिना अनुमति अवैध रूप से लगभग 60000 वर्गफीट क्षेत्र घेरकर बनायी गयी अवैध बाउंड्रीवाल को थ्रीडी की सहायता से तोडने की अभियान पूर्वक कार्यवाही की।
जोन 2 कमिश्नर विनोद देवांगन ने बताया कि नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग ने जोन के तहत सड्डू में नाले के किनारे विज्ञान केन्द्र के पास बिना अनुमति अवैध कब्जा करने पर संबंधित नागरिक को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत जोन की ओर से नोटिस जारी की।
3 नोटिस दिये जाने के बाद भी जमीन से संबंधित दस्तावेज कब्जाधारी नागरिक द्वारा नगर निगम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये जा सके।
इस पर नगर निगम द्वारा आज आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार अभियान चलाकर नाले के किनारे निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग की बिना स्वीकृति लिए अवैध रूप से लगभग 60000 वर्गफीट क्षेत्र में कब्जा जमाकर बनायी गयी पक्की अवैध बाउंड्रीवाल को स्थल पर अभियान पूर्वक तोडने की कार्यवाही की एवं नाले के किनारे के क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया और जोन स्तर पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान किया।