रायपुर/भिलाई। कोरोना संक्रमण काल के चलते बीते 3 माह से बंद स्कूलों में फीस वसूली के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों ने ही स्पष्ट गाइडलाइन दी है। जिसके मुताबिक कोई भी स्कूल सरकार के आदेश के पहले किसी भी तरह से फीस वसूल करने के लिए पालकों पर दबाव नहीं बना सकता।
इस आदेश में बहुत साफ कहा गया है कि मार्च से लेकर जून तक कोई भी स्कूल किसी भी तरह से फीस वसूल नहीं कर सकता, लेकिन भिलाई के चरोदा में स्थित निजी स्कूल किंग्स एंड क्वीन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के द्वारा सरकार के फैसलों के उलट पलकों पर 3 माह का फीस और अतिरिक्त शुल्क जमा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
स्कूल से मिल रहे हैं लगातार दबावपूर्ण मैसेजेस के बाद पालक भी और ज्यादा परेशान होने लगे हैं। कोरोना संक्रमण काल के चलते ज्यादातर की माली हालत काफी बिगड़ी है, ऐसे में जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है, उसके बावजूद स्कूल के द्वारा फीस वसूली के लिए बार-बार दबाव बनाया जाना, इन पालकों को परेशानी में डालने का सबब बन गया है।
फीस वसूली के संदर्भ में केंद्र व राज्य सरकार से जारी आदेश के बाद पालकों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन निजी स्कूलों की मनमानियां सरकारी आदेशों का खुले तौर पर मजाक बना रही हैं और पालकों को परेशान कर रही हैं।
इस मामले में दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि वे तत्काल इस मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे।