गरियाबंद जिले में गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है । लोगों की आवाजाही उस गांव में बंद कर दी गई है । वहीं कलेक्टर ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है ।
आपको बता दें कि मंगलवार रात को गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी ।महिला लाटापारा गांव की बताई जा रही है, जिला स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही उसने महिला को रायपुर एम्स में भर्ती कराया है । महिला कुछ दिन पहले ही दूसरे प्रदेश से वापस लौटी थी, गर्भवती होने के कारण उन्हें घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले में अब संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है, जबकि 4 मरीज ठीक हो चुके हैं, गरियाबंद में 48 घंटों में यह दूसरा मामला सामने आया है।
कोरोना अलर्ट- गरियाबंद में गर्भवती महिला के कोरोना पॉ़जिटिव मिलने के बाद अलर्ट पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन का पालन करने के दिए निर्देश
Leave a comment