कोरबा। जिले में हाथियों का कहर जारी है। वन विभाग इस लेकर ग्रामीणों की हिदायत भी समय समय पर देते रहती है। कई बार हाथियों की झुण्ड ने गाँव की फसल बर्बाद की तो कईयों को मौत के घात उतार दिया। लेकिन इस बार मामला कुछ और ही इस बार एक अधेड़ उम्र का आदमी नशे की हालत में हांथी जा भिड़ा जिसे हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। इस बात की जानकरी वन विभाग को दे दि गई है। वन विभाग ने शुरवाती दौर पर परिजनों को 25 हजार सौप दिए है।
यह घटना जिला मुख्यालय कोरबा से 90 किमी दूर पनगंवा की है, जहां बीती रात लगभग 3 बजे हुई। जानकारी के अनुसार बीती रात एक मोहल्ले में हाथी के आने की आहट ने ग्रामीणों को सचेत किया गया। यहां के एक शख्स ने सुरक्षा के लिहाज से घर के अंदर से आवाज लगाई। हैरानी की बात ये है कि आज लगाने वाला व्यक्ति खुद घर से बाहर नहीं निकला। वहीं पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय मोहर सिंह पिता रामसिंह जोश में आकर होश खो बैठा। वह पहले से ही शराब के नशे में था लेकिन हाथी के अपने क्षेत्र में आने की सूचना मिलने पर वह हाथ में कुल्हाड़ी लिए घर से बाहर निकल कर हाथी से जा भिड़ा। हाथी ने उस शख्स को पटककर मार डाला।