रायपुर। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि APL राशनकार्ड बंद नहीं होंगे। कहा है कि APL एवं अन्य योजना के लिए नए राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं।
बता दें कि सरकार ने नवंबर 2019 से एपीएल राशन कार्ड को चावल बांटने की योजना शुरू की थी। तब से कार्डधारियों को लगातार इसका लाभ मिल रहा था। वहीं कोरोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए अब यह योजना बंद करने की बात सामने आ रही थी। वहीं आज खाद्य विभाग ने स्पष्ट करते हुए पूर्व की तरह चावल मिलने की बात कही है।
वहीं खाद्य विभाग के अनुसार अब सामान्य परिवारों के 9.19 लाख राशनकार्डधारियों को चावल के साथ नमक भी दिया जाएगा।