मुंबई से करीब 94 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलीबाग के पास चक्रवात निसर्ग के टकराने की संभावना है। माना जा रहा है की यह तूफ़ान काफी तबाही मचने वाला है, क्योकि इस दौरान हवा की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। इसके लिए सरकार के साथ साथ बॉलवुड स्टार्टस ने भी कई नए दिशा निर्देश दिए है।
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले- घर से बाहर ना निकलें, समुद्र किनारे ना जाएं। बाहर हैं, तो सुरक्षित जगह पर शरण लें। घर में जरूरत ना हो, तो गैस और लाइट बंद रखें। गमलों को कस के बांधें या घर में रखें।’ अक्षय कुमार के अलावा शिल्पा शेट्टी ने बीएमसी की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश को शेयर किया और उनका पालन करने के लिए कहा।
वहीं, निम्रत कौर ने भी बादलों की तस्वीरें शेयर की है और आथिया शेट्टी ने एक नोट लिया है, जिसमें लोगों को घर में रहने और आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है। वहीं, रणवीर शोरे ने भी इंस्टाग्राम पर मौसम की फोटो शेयर की है। बता दें कि निसर्ग पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट की ओर बढ़ा। यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रीत है।