शराब के सबसे बड़े उद्योगपति विजय माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की माल्या के प्रत्यर्पण से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। भगोड़े शराब कारोबारी और बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के संस्थापक विजय माल्या के चार-छह महीने के बाद भारत लौटने की संभावना है। बता दें कि माल्या पिछले काफी समय से ब्रिटेन में रह रहा है।
दरअसल माल्या के प्रत्यर्पण की बड़ी अड़चन 14 मई को दूर हो गई थी। उस समय माल्या प्रत्यर्पण के खिलाफ केस हार गया था। अब केंद्र सरकार को अगले 28 दिनों के भीतर उसे वापस लेकर आना है। 20 दिन पहले ही बीत चुके हैं। ऐसे में भारत के पास आठ दिन है, जिसमें उसे वापस लाना है।
इससे पहले अप्रैल में ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि माल्या को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इस फैसले के खिलाफ विजय माल्या ने वहां की सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कोशिश की, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली।अगर विजय माल्या को भारत लाया जाता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई और ईडी दोनों ही उसकी हिरासत मांग सकते हैं।