रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में पूर्व पदस्थ आईएएस अधिकारी जेपी पाठक के विरुद्ध एक महिला द्वारा की गयी शिकायत के मामले को काफी गंभीरता से लिया है
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों की व्यवस्थाओं की प्रतिदिन सतत् रूप से मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए क्वारेंटीन सेंटरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में राज्य एक संवेदनशाील स्थिति से गुजर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से छत्तीसगढ़ वापस आये श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को क्वारेंटीन शिविरों में रखा गया है, ताकि जनसमुदाय में कोरोना संक्रमण नहीं फैले। इसके लिए क्वारेंटीन सेंटरों में अत्यंत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
छग के गठन के 20 साल बाद यह पहली बार होगा जब राज्यसभा में छग से विपक्ष की तरफ एक भी सदस्य वहां मौजूद नहीं होगा। छग के इतिहास में इससे बड़ी शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती। जब तक विधानसभा में कांग्रेस विपक्ष में बैठी रही, कम से कम उनके दो प्रतिनिधि राज्यसभा जैसे उच्च सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया करते थे, लेकिन भाजपा की स्थिति बदतर हो चुकी है, कि वे राज्यसभा में अपना एक प्रतिनिधि तक दाखिल नहीं करा पाए।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ मर्यादित (देवभोग) के अध्यक्ष रसिक परमार और सेवानिवृत्त प्रबंध संचालक डॉ.एस.एस.गहरवार पर मशीन खरीदीको लेकर भारी मात्र में भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई है। शिकायत के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई जिसकी रिपोर्ट में करोड़ों के हेरा फेरी बात सामने आई है। कमेटी ने इसकी जांच के लिए सीबीआई की मांग की है। इस पुर मामले की जांच के लिए तात्कालिक उप दुग्ध आयुक्त के.के.तिवारी एकीकृत डेयरी परियोजना कबीरधाम को जाँच अधिकारी बनाया गया था। जिसकी जाँच रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।
भिलाई। अमलेश्वर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित युवक के बारे में बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि युवक दिल्ली से 25 मई को विमान से लौटा था तब वह दिल्ली में संक्रमित युवक के संपर्क में था। जानकारी छिपाकर वह घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था और पांच दिन बाद स्वयं जांच के नाम पर एम्स पहुंचा। युवक ने एक नहीं कई जानकारी छिपाई है यहां तक कि अमलेश्वर की जगह उन्होंने अपना पता अग्रसेन चैक रायपुर दिया था। दिल्ली रायपुर लौटने पर विमानतल से युवक जांच के घेरे से कैसे निकल गया यह भी बड़ा सवाल है। अमलेश्वर के कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बनाए गए प्रतिवेदन के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच राहत की खबर है। सरगुजा में कोरोना के 9 और मरीज ठीक हुए हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा के 2, कोरिया के 2 और बलरामपुर के 5 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि यहां तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं अब धीरे-धीरे सभी मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं।
रायपुर। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) से हो रहे आजीविका संवर्धन के कार्यों ने कई परिवारों की जिंदगी बदल दी है। जीवन-यापन के साधनों को सशक्त कर इसने लोगों की आर्थिक उन्नति के द्वार खोले हैं। कोविड-19 से निपटने लागू देशव्यापी लॉक-डाउन के दौर में भी मनरेगा से निर्मित संसाधनों ने हितग्राहियों की आजीविका को अप्रभावित रखा है। नए संसाधनों ने उन्हें इस काबिल भी बना दिया है कि अब विपरीत परिस्थितियों में वे दूसरों की मदद कर रहे हैं। लॉक-डाउन में जब लोग रोजी-रोटी की चिंता में घरों में बैठे हैं, तब जांजगीर-चांपा के सीमांत किसान खम्हन लाल बरेठ अपनी डबरी से मछली निकालकर बाजारों में बेच रहे हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ को विकसित करने के लिए तैयार किए गए काॅन्सेप्ट प्लान को केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन विभाग द्वारा 09 स्थलों का चयन करते हुए 137 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत का एक काॅन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है। केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन की चयनित परियोजनाओं में पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचनाएं विकसित करने का प्रावधान है।
रायपुर। प्रदेश में कोरोना ने तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार शाम को कोरोना के 27 नए मरीजों की पहचान हुई. जो नए मरीज मिले हैं उनमें जशपुर से 14, कबीरधाम से 4, राजनांदगांव से 6, और रायपुर से 3 मरीज हैं. राजधानी में जो नए मामले मिले हैं, उनमे से उरला के मेटल पार्क से 2 और 1 कबीर नगर का रहने वाला है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है. और इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है.