प्रदेश में बुधवार का दिन इस मायने से राहत लेकर आया था कि एक साथ 40 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, लेकिन देर रात फिर 33 मरीज और फिर आज सुबह 19 मरीजों का सामने आना परेशानी का सबब बन गया है। प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 476 पहुंच गई है।
2. अब विशेष विमान से प्रदेश लौटेंगे 274 मजदूर, सीएम बघेल ने जताया आभार..
कोरोना के चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार के अलावा कई संस्थाओं ने भी बीड़ा उठाया है। इससे छत्तीसगढ़ के सैंकड़ों मजदूर बसों से घर लौट रहे हैं। वहीं हजारों मजदूर ट्रेन से अपने राज्यों में लौट रहे हैं। इस बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूर हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
3.खाद्य विभाग : नहीं बंद होंगे APL राशन कार्ड, चावल के साथ अब नमक भी मिलेगा
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि APL राशनकार्ड बंद नहीं होंगे। कहा है कि APL एवं अन्य योजना के लिए नए राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही नमक भी मिलने की बात कही।
छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारी पर शादी शुदा महिला और पूर्व जनपद सस्द्य ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है .शिकायत के बाद कलेक्टर यशवंत कुमार ने एसपी पारुल माथुर को जांच के निर्देश दिए है .वही इस मामल में जनसंपर्क आयुक्त तारण सिन्हा ने कहा कि… IAS के खिलाफ रेप की शिकायत आयी है, शिकायत मिलने के बाद अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है”
केरल में हथिनी की मौत के तीन दिन के बाद सरकार के कान खड़े हुए हैं । इस मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन(cm pinrai vijyan) ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। केरल के मल्लपुरम में हथिनी (female elephant) के साथ हुए कृत्य के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम(wild life act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । इस पूरी घटना में हथिनी की मौत हो गई थी ।
6. ऑनलाइन क्लास छूटी तो 14 साल की छात्रा ने कर ली आत्महत्या..
केरल राज्य में ई-एजुकेशन में हिस्सा नहीं ले सकने की वजह से 9वीं क्लास की एक दलित छात्रा ने आग लगा कर आत्मदाह कर लिया। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में लॉकडाउन लागू है। इस वजह से सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था। सोमवार को सरकारी स्वामित्व वाले विक्टर्स टीवी चैनल पर कक्षाएं शुरू हुईं। ये कक्षाएं ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। बताया गया कि टीवी खराब होने के कारण 9वीं में पढ़ने वाली 14 साल की देविका की क्लास छूट गई, जिस वजह से वह काफी परेशान थी। जिस्से आग लगा कर उसने आत्महत्या कर ली।
7. 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहकर घर लौटे किसान की मौत, प्रशासन में मचा हडकंप
जांजगीर में एक किसान की मौत की खबर सामने आ रही है .मिली जानकारी के मुताबिक किसान 14 क्वारेंटाइन सेंटर में रह कर घर लौटा था। परिजनों ने बताया की युवक को किसी तरह की बीमारी नहीं थी। वही इस बात की सुचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हडकंप मच गया है।
8. गुजरात : केमिकल फैक्ट्री की भट्ठी में विस्फोट के बाद लगी आग, 8 कर्मियों की मौत, कई कर्मचारी झुलसे…
गुजरात के भरूच जिले में दहेज स्थित एक केमिकल फैक्ट्री की भट्ठी में बुधवार को विस्फोट हो गया । इसके बाद भीषण आग लग जाने से आठ कर्मियों की मौत हो गई और 50 लोग झुलस गए। प्रभावित फैक्ट्री के पास मिथेनॉल और जाइलीन रसायनों की कंपनियां हैं इसलिए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लुवारा और लखीगाम गांवों के करीब 4800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
9. सभी मुख्यमंत्रियों में CM भूपेश दूसरे नंबर पर, भाजपा टॉप -5 में गायब.. पढ़िए पूरी खबर
एक प्राइवेट कंपनी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के कामकाज के आधार पर एक सर्वे रिपोर्ट जारी किया है। सर्वे में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पहला स्थान मिला है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्तियों को मई-जून माह के लिए 5-5 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति एवं 1-1 किलोग्राम चना प्रति कार्ड निःशुल्क दिया जाएगा।