रायपुर । घटनाओ का सिलसिला चलता ही जा रहा है। वही आज एक और दिल दहला देने वाली घटना तिल्दा के सिर्वे गांव से सामने आई है। जहा 2 बच्चे घर के आंगन मे खेल रहे थे, खेलने के दौरान कुएं मे जा गिरे, कुएं मे गिरने से डूबकर दोनो बच्चों की मौत हो गइ।
बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों में एक बच्चा 3 साल और दुसरा 5 साल का था, दोनों ही सगे भाई थे। दोनों ही बच्चे माँ – बाप के आखिरी शहारा भी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है। वही आगे की कार्यवाही कर जांच मे जुटी है।