रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में पूर्व पदस्थ आईएएस अधिकारी के विरुद्ध एक महिला द्वारा की गयी शिकायत के मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल को तत्काल संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय दल के कराने के निर्देश दिए है।
जांजगीर के पूर्व कलेक्टर व आईएएस जेपी पाठक पर जांजगीर की ही एक महिला ने कलेक्टर कक्ष में कई बार संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि पहले उसे नौकरी दिलवाने के झांसे देकर यह सब चलते रहा। बाद में जब उसने कलेक्टर से दूरी बनानी चाही तब आईएएस अफसर ने पति को बर्खास्त करने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित महिला का पति सरकारी दफ्तर में कार्यरत बताया गया है।