रायपुर। रिंगरोड क्रमांक 3 पर एक एलपीजी से भरा कैप्शूल टैंकर पलट गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टर्निंग लेते समय कैप्शूल चालक टैंकर को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसकी वजह से कैप्शूल पलट गया। इस हादसे में कोई भी चपेट में नहीं आया, यह बड़ी बात रही।
घटना राजधानी रायपुर के रिंगरोड नंबर 3 पिरदा चैक के पास की है, जहां पर भारत गैस का कैप्शूल टैंकर, जिसमें एलपीजी भरा हुआ था, पलट गया। बताया जा रहा है कि यह कैप्शूल राजधानी दाखिल हो रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना की वजह से पूरा रास्ता जाम हो गया है। फिलहाल विधानसभा पुलिस मौके पर है और कैप्शूल को हटाने अभ्यास जारी है।
आपको बता दे कि टैंकर पलटने के बाद पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।