रायपुर। प्रदेश संगठन प्रभारी पीएल पुनिया का छग प्रवास फिलहाल टल गया है। सूत्रों के मुताबिक अब सांसद पुनिया अगले हफ्ते राजधानी आएंगे। वहीं इस बात की भी चर्चा जोरों पर थी कि पुनिया के प्रवास के दौरान मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकती है, इन अटकलों पर कांग्रेस के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगों ने विराम लगाते हुए कहा है कि यह महज कोरी अफवाह थी, जिसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है।
सूत्रों ने यह जरूर बताया कि प्रदेश प्रभारी पुनिया के आने के बाद निगम और मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा होना प्रस्तावित है, संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि उनके प्रवास के दौरान ही नियुक्तियों पर मुहर लग सकती है।