अर्जुन पुरुस्कार में कई खिलाड़ियों को नॉमिनेट करा गया है। लेकिन ऐसे कई खिलाडी खिलाड़ी है जिन्हे नहीं भी किया गया। बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणय को अर्जुन पुरुस्कार के लिए नहीं किया गया नॉमिनेट तो कहा, “वही पुराणी कहानी। खिलाड़ी जिसने राष्ट्रीयमंडल खेल और एशियाई चैम्पियनशिप में मेडल जीते… एसोसिएशन ने उनकी शिफारिश नहीं की”। प्रणय ने आगे कहा,और वह खिलाड़ी जो इन मुख्या प्रतियोगिताओ में नहीं था उनकी सिफारिश की गयी,वाह यह देश एक मजाक है।