रायपुर। प्रदेश की जनता को कोविड 19 जैसे संक्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने राहत प्रदान की है। अब APL और BPL धारकों को कम्पुटर दुकान और पंजीयन कार्यलय के चक्कर नहीं लगान पड़ेगा । राशन कार्ड पंजीयन के कार्य अब बड़े आसानी से ऑनलाइन की जा सकती है जिसके लिए राज्य सरकार ने एक साईट भी जारी किया है। जिसके लिए आप को अपनी स्थानीय जानकारी समेत कुछ सरकारी द्स्त्वेजों की जानकारी भी देनी होगी। राशन कार्ड के लिए अब प्रवासिय मजदूरों के साथ अन्य लोग भी कर सकते है।
बता दें कि अभी तक राशनकार्ड ऑफलाइन ही बनाए जा रहे थे, वहीं अब लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन भी कर सकेंगे। इसके लिए khadya.cg.nic.in/rationcards/on लिंक पर अप्लाई करना होगा।
इस बात की जानकरी सीएम बघेल ने ट्विट कर परदेश की जनता को दी है।