रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहा है । इसी बीच कोरोना को लेकर एक बड़ी संख्या सामने आई है। बीतीरात तक प्रदेश में कुल 93 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई । छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कुल 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की रिपोर्ट पोसिटिव आयी है । साथ ही 17 मरीजों को ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।गुरुवार मिले मरीजों में जशपुर- 19, बिलासपुर- 16, रायपुर- 6, राजनांदगांव- 6, कवर्धा- 4, महासमुंद- 19, रायगढ़- 1, गरियाबंद.3 और सूरजपुर से 2 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 565 हो गई है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों की व्यवस्थाओं की प्रतिदिन सतत् रूप से मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए क्वारेंटीन सेंटरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में राज्य एक संवेदनशाील स्थिति से गुजर रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से छत्तीसगढ़ वापस आये श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को क्वारेंटीन शिविरों में रखा गया है, ताकि जनसमुदाय में कोरोना संक्रमण नहीं फैले। इसके लिए क्वारेंटीन सेंटरों में अत्यंत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत-प्रतीक के प्रस्ताव को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सहमति प्रदान की है। यह सहमति गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा पर दी गई है। इस आशय का आदेश गृह (सामान्य) विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।
रायपुर । पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नक्सल प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में वीआईपी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। श्री अवस्थी ने प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक से बात कर वीआईपी सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में वीआईपी सुरक्षा में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अतिरिक्त सतर्कता बरतकर वीआईपी सुरक्षा को पुख्ता किया जा सकता है।
रायपुर। राज्य सरकार ने बेंगलुरु में फंसे 174 मजदूरों को विशेष विमान से आज छग बुलवा लिया है। यह विशेष विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुका है। इन मजदूरों के लिए बकायदा बसों का इंतजाम भी किया गया है। मजदूरों को उनके गृह जिले क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।
भिलाई। अमलेश्वर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित युवक के बारे में बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि युवक दिल्ली से 25 मई को विमान से लौटा था तब वह दिल्ली में संक्रमित युवक के संपर्क में था। जानकारी छिपाकर वह घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था और पांच दिन बाद स्वयं जांच के नाम पर एम्स पहुंचा। युवक ने एक नहीं कई जानकारी छिपाई है यहां तक कि अमलेश्वर की जगह उन्होंने अपना पता अग्रसेन चैक रायपुर दिया था। दिल्ली रायपुर लौटने पर विमानतल से युवक जांच के घेरे से कैसे निकल गया यह भी बड़ा सवाल है।
रायपुर। राज्य शासन द्वारा ने प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उज्जवल पोरवाल को वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन) पाठ्यपुस्तक निगम रायपुर के पद पर पदस्थ किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज मंत्रालय से जारी आदेश में उज्जवल पोरवाल को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की सेवाएं निर्वाचन कार्यालय से वापस लेते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन) पाठ्यपुस्तक निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ को विकसित करने के लिए तैयार किए गए काॅन्सेप्ट प्लान को केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन विभाग द्वारा 09 स्थलों का चयन करते हुए 137 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत का एक काॅन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है। केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन की चयनित परियोजनाओं में पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचनाएं विकसित करने का प्रावधान है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं।
रायपुर। प्रदेश की जनता को कोविड 19 जैसे संक्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने राहत प्रदान की है। अब APL और BPL धारकों को कम्पुटर दुकान और पंजीयन कार्यलय के चक्कर नहीं लगान पड़ेगा । राशन कार्ड पंजीयन के कार्य अब बड़े आसानी से ऑनलाइन की जा सकती है जिसके लिए राज्य सरकार ने एक साईट भी जारी किया है। जिसके लिए आप को अपनी स्थानीय जानकारी समेत कुछ सरकारी द्स्त्वेजों की जानकारी भी देनी होगी। राशन कार्ड के लिए अब प्रवासिय मजदूरों के साथ अन्य लोग भी कर सकते है।