जांजगीर-चाम्पा .जिले के पूर्व कलेक्टर पर पूर्व महिला जनपद सदस्य ने दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसकी जांच में शुरू कर दी गई है .कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ कर्रवाई करते हुए. आज एसपी पारुल माथुर पीड़ित महिला के साथ कलेक्ट्रोरेट पहुंचे और कलेक्टर केबिन का मुआयना किया। पुलिस ने सीसी टीवी के सिस्टम को जब्त किया है।
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि घटना के दिन 15 मई को महिला, कलेक्टोरेट पहुंची थी, यह सीसी टीवी में सामने आया है। मामले में कलेक्टोरेट के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। साक्ष्य जुटाने, पीड़िता के कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे हैं। एसपी पारुल माथुर ने कहा है कि इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया चल रही है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
पूर्व कलेक्टर पर दुष्कर्म के आरोप का मामला, CCTV में महिला के कलेक्टोरेट पहुंचने की पुष्टि
Leave a comment