EXCLUSIVE- छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले किसी से छिपे नहीं है । यहां का एक जिला कोरोना का हॉट स्पॉट हो चुका है । बावजूद इसके यहां पर नियमों को ताक पर रखकर रोजाना की तरह लोग अपना जीवन जी रहे हैं । यदि वक्त रहते इस जिले में एहतियात नहीं बरती गई तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं ।
कोरोना के मामले में मुंगेली जिला छत्तीसगढ़ में अति संवेदनशील है । लेकिन यदि आप इस जिले में प्रवेश करेंगे तो आपको जरा भी नहीं लगेगा कि आप किसी ऐसे शहर में हैं जहां पर कोरोना के संक्रमितों की संख्या ज्यादा है । नियमों की परवाह न करते हुए लोग इस अपने मनमर्जी का काम कर रहे हैं. 19 मई को मुंगेली जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला था जिसके बाद ये सिलसिला चलता रहा । लेकिन यहां के स्थानीय प्रशासन की खामी की वजह से ये संक्रमण फैल रहा है । क्योंकि मुंगेली में न तो बैंक, न ही बाजार और न हीं पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है