गरियाबंद। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश में वृहद वृक्षारोपरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे पुलिस मित्र गांव, हरियर छांव नाम देकर सफल क्रियांनवयन किया गया। गरियाबंद जिले के शहीद जवानों के स्मृति में शहीद जवानों के गांव में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय के गांवों में सरपंच,सचिव,कोटवार, गांव के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से पुलिस द्वारा वृक्ष लगाया गया ।
राजिम क्षेत्र के भ्रमण में पहुचे राज्य के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू भी वृक्षारोपण अभियान में सामिल हुए और राजिम, फिंगेश्वर मार्ग में स्थित पुन्नी रिसाट में वृक्षारोपण किया। माननीय गृह मंत्री ने गरियाबंद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पुलिस मित्र गांव, हरियर छांव अभियान की सराहना की । राजिम थाने में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ,अति0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधीक्षकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव, थाना प्रभारी विकास बघेल एवं रक्षित निरीक्षक उमेश राय की उपस्थिति में थाना परिसर राजिम में वृक्षारोपण किया गया । इसके अलावा थाना राजिम के ग्राम सुरसाबांधा, श्याम नगर , बेलटुकरी, किरवई, कोमा, लफंदी, भैसातरा, कोदेकेरा, चौबेबांधा इत्यादि ग्रामों में वृक्षारोपण किया गया ।