रायपुर/भिलाई। चरौदा स्थित निजी स्कूल किंग्स एंड क्वीन्स ने पालकों को लगातार फीस भुगतान के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस बात की शिकायत ग्रेंड न्यूज को मिली, जिस पर निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ लगातार खबरों का प्रकाशन किया गया और संचालक स्कूल शिक्षा जितेन्द्र शुक्ला व कलेक्टर दुर्ग डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे की जानकारी में लाया गया। इस मामले में दोनों ही अधिकारियों ने पूरी गंभीरता से ध्यान देते हुए संबंधित स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा और दिशा-निर्देशों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, जिसके पालन नहीं होने की स्थिति में होने वाली कार्रवाई से भी अवगत कराया।
अधिकारिक नोटिस जाने के तत्काल बाद किंग्स एंड क्वीन्स स्कूल प्रबंधन ने पालकों को पूर्व में जारी फरमान को वापस लिए जाने का संदेश प्रसारित किया है और मार्च, अप्रैल व जून के फीस भुगतान के निर्देश को वापस ले लिया है।