मुंबई। लॉकडाउन के चलते पिछले काफी लंबे वक्त से फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग रुकी हुई है. लेकिन अब अनलॉक 1 के बाद से कुछ रियायत मिलना शुरू हो गया है. ऐसे में टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों के लिए राहत की खबर है. जल्द की इस सीरियल की शूटिंग शुरू हो सकती है. शूटिंग शुरू करने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. नए नियमों के मुताबिक 10 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को सेट पर आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही सेट पर कई अन्य गाइडलाइन्स का पालन भी करना होगा.
टीवी चैनल आजतक को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा है कि हमें सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक शूट करना होगा. फिलहाल पेपर वर्क चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इतनी जल्दी शूटिंग शुरू करना आसान नहीं है. लेकिन हमें अपने दर्शकों के लिए शूट जल्द से जल्द शुरू करना है.
वहीं शो में जेठालाल का रोल अदा करने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने कहा कि लॉकडाउन ने हमें इतना लंबा ब्रेक दिया है और जो कई सालों में हमनें नहीं लिया है. हम सेट को काफी मिस कर रहे हैं.
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी शो लंबे वक्त से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता रहा है. इस शो को हर उम्र के लोग बेहद पसंद करते हैं. इस शो की शूटिंग शुरू होने का दर्शक और इसमें काम करने वाले कलाकार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों लॉकडाउन के चलते पुराने एपिसोड का टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है