रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने संत कबीरदास की जयंती पर उनकी पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
डाॅ. महंत ने पर्यावरण दिवस के मौके पर कहा कि देश और दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पर्यावरण को संरक्षित करना है। इसके बगैर बेहतर भविष्य की कल्पना बेमानी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की सबसे बड़ी वजह प्राकृतिक असंतुलन है, इसलिए जरूरी है कि किसी दिन विशेष को देखकर नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें और उन पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षित करें।
डाॅ. महंत ने कहा कि विकसित पेड़ों को काटना, जंगलों को जलाना और पानी को व्यर्थ बर्बाद करने का दुष्प्रभाव मानव जीवन को प्रभावित करता है, इस बात को अपनी पीढ़ियों को सिखाने की जरूरत है।