रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, प्रदेश में सर्वाधित 129 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 661 हो गई है। बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात प्रदेश में 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 22 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4)।राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 661 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 129 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 18, सरगुजा से 5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4, बालोद से 4 रायपुर से 4, राजनांदगांव से 6, कवर्धा से 2 और दुर्ग से 6 बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोविड 19 हॉस्पिटल माना से 38 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
प्रदेश में अब तक 902 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2778 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 3 की मौत हो चुकी है। वहीं 661 मरीजों का उपचार जारी है।
22 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4)।राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 661 हो गई है।