रायपुर .प्रदेश में इन दिनों अलग अलग जगहों से क्वारेंटाइन की तस्वीर सामने आ रही है। प्रदेश के क्वारेंटाइन सेंटर में कई लोगों की मौत हो चुकी है तो कई जगह अव्यवस्था को लेकेर सेंटर से लोग भाग गए . इसी कड़ी में राजधानी के बिरगांव नगर निगम स्थित नामी अडवाणी स्कूल में अव्यवस्था को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अन्य राज्य से वापस आ रहे लोगों को अडवानी स्कूल क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है। सेंटर में मौजूद लोगों ने अपनी हालात बयां करते हुए बताया कि सेंटर में देर रात खाने की व्यवस्था की जाती है। सोने में लोगों को दिक्कत हो रही है. मच्छरों की वजह से लोग परेशान है पीने का पानी साफ़ नहीं है। इसी बिच नहाने और शौचालाय के लिए लोगों को लंबा लाइन लगाना पड़ रहा है।
अव्यवस्था को लेकर क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों ने अधिकारी से शिकायत भी लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है . बता दे क्वारेंटाइन सेंटर में प्रतिदिन लोग बहार से आ रहे है। और इस तरह वयवस्था से किसी को कोरोना संक्रमण हो या नहीं लेकिन गंदगी और मच्छरों की वजह से लोग बीमार जरुर पढ़ जायेंगे।