रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नए तरीकों को भी इजाद किया जा रहा है। संभावनाओं और आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए रायपुर एम्स ने एक ऐसा एम्बुलेंस तैयार कर लिया है, जो तत्काल गहन चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करने में सक्षम है। यानी यदि कोई मरीज गंभीर अवस्था में मिलता है, तो इस एम्बुलेंस में उसे मिनी आईसीयू की सुविधाएं मिलेंगी, इससे जान जाने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
डाॅयरेक्टर डाॅ नीतिन नागलकर ने इस बारे में बताया कि ना केवल कोरोना के मद्देनजर, बल्कि हर तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस एम्बुलेंस को इस तरह से तैयार किया गया है, ताकि आने वाले दिनों में किसी भी तरह की परेशानी सामने आती है, तो इसकी मदद से लोगों को जिंदगी दी जा सके। इसमें ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर और डिजिटल ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम की तरह एक बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम होगा।