रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को लेकर बड़ा फैसल लेने जा रही है। प्रदेश में कोरोना मरीजो संख्या में तेजी से उछाल आया है। अब तक प्रदेश में 808 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बिच आईसीएमआर ने बड़ा फैसला लेने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का इलाज तीन भागों में बाट कर किया जायेगा।
बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है , रविवार को 5 नए कोरोना मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई हैं. ज़िले में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 22 पहुँच गई है। जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने इस खबर की पुष्टि की है। और प्रशासन ने सभी को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेज दिया है।
रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सरदार बलिहार सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। विस अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि चाम्पा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता सरदार बलिहार सिंह सादगी के प्रतीक थे। वे मेरे स्व. पिता बिसाहू दास महंत के अभिन्न मित्रों में से एक रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वे अग्रज की भांति थे।
दुर्ग। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के छोटे भाई और अपने आप में हाई प्रोफाईल शख्सियत, पार्थिवी कॉलेज एवं कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के संचालक विजय बघेल के खिलाफ उनके ही परिवार की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखित में इसकी शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी कोरोना के मद्देनजर हालात सामान्य नहीं हुए हैं, ऐसे में 1 जुलाई से स्कूल का संचालन किया जाना संभव नहीं है। यहां ये बात गौर करने की है कि प्रदेश में स्कूल के संचालन की तैयारियां शुरू हो गयी थी। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल को व्यवस्थित करने और सेनेटाइज करने जैसे आदेश जारी कर दिये गये थे, लेकिन शिक्षा मंत्री के बयान के बाद अब स्कूल के खुलने में एक-दो महीने का विलंब हो सकता है।
महासमुंद। जिले में उजवाला गैस योजना में लाखों की फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है . हितग्राहियों के गैस छिनकर एजेंसी का मालिक गोरख धंधे को बढ़ा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलीस ने सयुक्त टीम बना कर महासमुंद के 4 अलग- अलग ठिकानों पर छापामार कर्रवाई करते हुए . हजारों फर्जी गैस कनेक्शन कार्ड, गैस रिफिलिंग मशीन, खाली और भरी हुई गैस की टंकी बरामद की है .
रायपुर। प्रदेश में 8 जून यानी सोमवार से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कहा क्या छूट मिलेंगे और क्या सुविधाएं दी जाएँगी, इसको लेकर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
रायपुर- पूरे गर्भावस्था के दौरान के देश की सेवा में दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करती रहीं,और फिर सुनैना पटेल ने एक स्वस्थ बिटिया को जन्म दिया है । सुनैना पटेल ने कोरोना काल के दौरान अपने कर्तव्य को सबसे ऊपर रखा था । गर्भवती सुनैना की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी । सुनैना जब गर्भवती थी तो दंतेवाड़ा में अपने देश के लिए अपना फर्ज निभा रही थी । लेकिन उनके कोख में पल रही थी ये नन्हीं गुड़िया ।
जांजगीर चापा। पूर्व आईएएस जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली पीड़ित महिला ने आज राज्यपाल से मिल कर अपने सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित महिला ने जांजगीर के महिला एसपी के खिलाफ मार पिट करने की शिकायत करते हुए जान खतरा बताया है। महिला ने राज्यपाल से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। महिला के शिकायत के बाद राज्यपाल ने डीजीपी को तत्काल जांज के आदेश दिए है।
रायपुर। प्रदेश में सबसे ज्यादा जिस बात के लिए ऐहतियात बरतने कहा जा रहा है, उस पर ही लापरवाही शुरू हो गई है, ऐसे में कोरोना की रोकथाम तो दूर, उस पर नियंत्रण भी रख पाना कठिन हो जाएगा। अंबिकापुर में बरती गई लापरवाही के बाद अब कांकेर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में आइसोलेशन अवधि पूरी हो चुकी थी, उसके बाद छोड़ा गया, लेकिन उसके निकलते ही पीछे आई रिपोर्ट ने पूरे प्रशासन के कान खड़े कर दिए है। दरअसल छोड़ा गया युवक पाॅजिटिव पाया गया है, इस दौरान उसने नाश्ता भी किया, लोगों से मेल-मुलाकात भी की और काम पर भी लौट गया।